घर से भागी युवती पांच साल बाद लौटी, साथ में बच्चा भी
शेखपुरा:
पांच साल पहले नाबालिग अवस्था में प्रेमी के साथ भागी एक युवती अब गोद में बच्चे के साथ लौटी है। युवती को सदर थाना की महिला दारोगा प्रीति कुमारी ने गिरिहिंडा इलाके से बरामद किया। कोर्ट में युवती ने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर आपसी सुलह कराई। दारोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि युवती
के परिजनों ने दूसरी जगह शादी की कोशिश की थी, जिससे नाराज होकर वह झारखंड के जसीडीह में अपने प्रेमी के साथ भाग गई। दोनों ने पंजाब में शादी कर ली और वहीं बस गए। पुलिस ने युवती को परिजनों और उसके पति के साथ मेल कराते हुए उसे पति के हवाले कर दिया।
युवती और उसके पति ने महिला दारोगा के मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। पहली बार दामाद का ससुराल आना परिवार के लिए एक भावुक पल था।
साइकिल सवार को कुचलने के बाद कार पलटी, दो घायल
शेखपुरा:
शहर के बाईपास रोड पर गोशाला के पास सुबह एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में साइकिल सवार महारानीपुरम निवासी व बहुआरा मिडिल स्कूल के एचएम कृष्नंदन पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार छोटू कुमार, जो कारे गांव का निवासी है, को भी चोटें आईं।
कार में सवार अन्य लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से कृष्नंदन पंडित की गंभीर स्थिति को देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया।
(रिपोर्ट: तनवीर आलम)