अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हिताची लिफ्ट

 

अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हिताची लिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा इंडिया इस उस के सहयोग से मिटटी के घडो से पानी को साफ़ करने की विधि बच्चों को बताया | पानी साफ़ करने के लिए विभिन्न पत्तर , मिटटी का चारकोल, तांबे का बर्तन, ३ मिटटी का घड़ा इत्यादि सामग्री का उपयोग किया गया | करीब 7० बच्चों ने पानी साफ़ करने की प्रक्रिया को समझा तथा साथ में कुछ बच्चों ने इस विधि का प्रयोग करके सीखा | कार्यक्रम के मुख्य अतिति श्री मसया साकाकिब|रा, मैनेजिंग डायरेक्टर हिताची लिफ्ट इंडिया ने बच्चों को साफ़ पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी | कार्यक्रम के अन्य अतिथि श्री एच इन पुरोहित, श्री नीरज वशिष्ट, श्री प्रणव मेनन ने शिक्षा प्रथम के बच्चो से उनसे करियर की बात की| कुछ बक्सों ने कार्यक्रम में कविता पतन किया | अतितियों ने जब बच्चों से उनके भविष्य के बारें में बात की तो बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर इत्यादि बनने की इच्छा जताई | अमरपुष्प की डायरेक्टर गीतांजलि कुशवाहा ने अतितियों को बच्चों के रिजल्ट दिखाए | कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुशवाहा, आदित्य, विभा, वनिता, कंचन, संदीप, प्राची, सोनिपरिया इत्यादि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभई |

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल