महाराष्ट्र में विधानसपरिषद का चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही राजनीतिक भूचाल आ गया है. शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे का कथित तौर पर 13 पार्टी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में चले जाने की खबर मिल रही है. सूत्रों का कहना है शिंदे कथित तौर पर विधायकों के साथ “संपर्क से बाहर” हैं.

Author: AT Delhi Desk@Tanvir Sheikh
Post Views: 24