एक्टर सलमान खान को किसी भी पॉपुलैरिटी की जरुरत नही, उनके की एक फोटो भी उनके फैंस को क्रेज कर देती है। ऐसे में इन दिनों सलमान खान की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ये फोटो विशाखपत्नम के नेवी कैंप की है जहा सलमान खान नेवी के जवानों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है।
फोटो में सलमान जहा एक तरफ जवानों के साथ पुश अप करते दिख रहे है वही दूसरी फोटो में खाना बनाते दिख रहे है, ऐसे में सलमान की इस फोटो को फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है।
सलमान फोटो में व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में कुल दिख रहे है तो वही उनके सिर पर नेवी की कैप है।
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे है, उनकी दो बिग बजट फिल्म ’कभी ईद कभी दिवाली’ और टाइगर 3 के लिए शूटिंग कर रहे है, जल्द टीवी पर भी सलमान खान को बिग बॉस के नए सीजन में भी देखा जा सकता है