आलिया की फिल्म डार्लिंग्स देखने के बाद करण जौहर ने की जमकर तारीफ

आलिया भट्ट ने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में की हैं. उन्होंने लगभग तमाम फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं. जिसकी वजह से आलिया का एक अलग फैन बेस है. हाल ही में आलिया भट्ट स्टारर ‘डार्लिंग्स’ का टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया था. जिसमें आलिया के फैंस उनकी कमाल की एक्टिंग को देखकर काफी खुश हुए और साथ ही उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की. लेकिन दूसरी तरफ बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने ‘डार्लिंग्स’ का रिव्यू किया जिसमें उन्होंने आलिया की तारीफ की. करण ने इंस्टाग्राम पर आलिया और साथी कलाकारों की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी किया. करण ने कहा, ”नवोदित निर्देशक के रूप में उन्होंने ‘डार्लिंग्स’ में अपने दर्शकों को वास्तविक जीवन का अनुभव दिया है. एक संवेदनशील विषय के साथ, निर्देशक ने हर चीज को संतुलित करने की बहुत अच्छी कोशिश की है और फिल्म में हर चीज का ध्यान रखा गया है.

नेटफ्लिक्स के डार्लिंग में पात्रों को बड़े सस्पेंस के साथ फिट किया गया है. ‘डार्लिंग’ एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. शेफाली आलिया की मां के रोल में नजर आ रही हैं, वहीं फिल्म में विजय और मैथ्यू अहम रोल में हैं. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है. गौरव वर्मा, आलिया भट्ट और गौरी खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का प्रीमियर 5 अगस्त को होगा.

AT Desk
Author: AT Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल