राजधानी पटना में मौसम/asian times ;News: मौसम बदलने से खांसी, बुखार और पेट दर्द के मरीज बढ़े ..

राजधानी पटना में मौसम में बदलाब से बढ़ी लोगों की समस्या, खांसी, अस्पतालों में बुखार और पेट दर्द के मरीज बढ़ें

patna;पटना। राजधानी patna में मौसम के बदलने के साथ ही खांसी, पेट दर्द, फंगल इन्फेक्शन और बुखार के मरीज बढ़ने शुरू हो गये हैं। इनमें बच्चे व किशोरों की संख्या सबसे अधिक है। इसी के चलते शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और गार्डिनर रोड अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की भीड़ लग रही है। कुल मरीजों में 50 प्रतिशत मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच(Pmch) में आम दिनों में जहां करीब 1600 से 1800 तक मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं। वहीं अभी पिछले पांच दिनों से रोजाना करीब 2100 से 2300 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। जिनमें करीब आठ सौ से एक हजार तक मौसमी बीमारियों से ग्रसित पहुंच रहे हैं। इनमें करीब 30 प्रतिशत मरीज बैक्टीरिया व मच्छर जनित रोगों से ग्रसित होकर इलाज के लिए आते हैं। वहीं सबसे अधिक उलटी, दस्त, बुखार, चर्म रोग, खुजली, दाद, आंख लाल होना और जलन होना, पेट दर्द आदि की समस्या हो रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल