पटना:भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग व शिल्पी ग्रामोद्योग सेवा समिति फरुखाबाद उत्तरप्रदेश के आयोजन में राजधानी पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से सरकार क्राफ्ट बाजार को प्रमोट करती है। इस मेले में हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट से जुड़े संपूर्ण भारतवर्ष के क्राफ्ट से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जा रही है। यहां पर 100 स्टॉल्स लगाये गये हैं। जिसमें 10 से अधिक स्टॉल्स व्यंजनों के भी लगाये गये हैं। देश के सभी राज्यों से यहां विक्रेता आए हैं। इस मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीन नवीन ने किया है। इस मेले से नए विक्रताओं का लाभ व उनके उद्देश्य की पूर्ति होगी। यहां इस प्रदर्शनी में आए जितने भी दुकानदार हैं वह खुद सामाना बनाकर बेचते हैं। सभी लोग घरेलु कुटीर उद्योग से जुड़े हैं। ऐसे मेले के माध्यम से इन व्यावसायियों की मार्केटिंग की जाती है। इनके सामनों की ब्रिकी हो सके यही उद्देश्य है। इन सभी को आर्थिक लाभ दिया जाए। आयोजकों ने बताया कि पहले भी इस तरह की प्रदर्शनी को लगाया गया है। संपूर्ण भारतवर्ष में ऐसे मेले का आयोजन होता है। जिससे हस्तशिल्पी को आर्थिक लाभ मिलता है।