ईरान ने किया जंग का ऐलान, जामकरन मस्जिद से लहराया लाल झंडा

470

ऊदी अरब पर ईरान के हमले की आशंका के बीच ईरान की ऐतिहासिक जामकरन मस्जिद पर एक बार फिर लाल झंडा फहराया गया है. कहा जाता है कि ईरान में इस लाल झंडे का साफ मतलब है जंग का ऐलान . इससे पहले साल 2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने जामकरन मस्जिद पर लाल झंडा फहराते हुए अमेरिका के खिलाफ जंग का ऐलान किया था.

3 साल के अंदर ये दूसरा मौका है जब ईरान ने खुलेआम जंग का ऐलान किया है. बता दें कि सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ खुफिया जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि ईरान सऊदी में कई जगहों पर हमला कर सकता है. इस जानकारी के सामने आते ही खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सऊदी और अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here