हरियाणा में लाइनमैन की नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, 12th और ITI पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

246

विभाग का नाम : हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड
पद का नाम : सहायक लाइनमैन (एएलएम) / तकनीकी सहयोगी

नौकरी का स्थान : हरियाणा

स्टार्ट तिथि : 27-07-2022

अंतिम तिथि : 10-08-2022

अधिकारिक वेबसाइट : https://hkrnl.itiharyana.gov.in/getMember.aspx

कुल पदों कि संख्या : 482

शैक्षिक योग्यता संबंधित: मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से_ ITI with Electrician/ Wireman Trade + 1-2 Years Exp या इसके सामान डिग्री होनी चाहिए, विद्यार्थी इस आवेदन के लिए फ्रॉम अप्लाई कर सकता है

आयु सीमा : 18 – 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर चयन किया जायेगा।

सेलेरी : इसके लिए नोटिफिकेशन देखे।

आवदेन कैसे करें : ऑनलाइन माध्यम से

आवदेन करने के स्टेप :-

1. आवदेन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा, New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

2. ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करे।

3. सभी बेसिक जानकारी भर दे।

4. सभी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क के लिए भुगतान करें। (यदि लागू हो तो)

6. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।

7. इसके बाद PDF को डाउनलोड करें ले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here