10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

197

पंजाब के मलोट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा की अदालत ने सोमवार को हत्या के प्रयास के एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
बिश्नोई गायक सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में भी आरोपी है।

मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बिश्नोई को दिसंबर 2021 में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था, जिसमें पुलिस ने बिश्नोई के गिरोह के एक शार्पशूटर मोनू डागर को गिरफ्तार किया था.

एसएसपी खुराना ने कहा, ‘हमें 2021 के हत्या के प्रयास के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उसका नाम लिया था। इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।’

मोगा पुलिस ने वीडियो सर्विलांस के जरिए बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया.

मोगा पुलिस का दावा है कि बिश्नोई के निर्देश पर कनाडा के रहने वाले गोल्डी बराड़ ने जतिंदर कुमार नीला को मारने के लिए दो शूटर जोधाजीत सिंह और मोनू डागर को भेजा था.

1 दिसंबर, 2021 को डागर और जोधा दो जिगाना ईगल पिस्टल से लैस बाइक पर अमृतसर से पहुंचे और सुनील धमीजा और उनके बेटे प्रथम धमीजा पर गोलियां चला दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here