नई दिल्ली. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश वासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धमाल मचाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाबी हासिल की है.
भारत के स्टार भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली कोशिश में 88.39 मीटर तक भाला फेंका. अपने इस प्रदर्शन की बदौतल नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट मे अपनी जगह पक्की करनें में सफलता पाई है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इस इवेंट में 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा समेत टॉप-12 स्टार प्लेयर्स ने क्वालिफाई कर लिया है. अब इस प्रतियोगिता में 23 जुलाई यानी शनिवार को फाइनल मुकाबले का इवेंट होगा. इस फाइन इवेंट में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड पर अपना कब्जा जमाने उतरेंगे. गोल्ड पर अपना कब्जा जमाने के लिए नीरज को बाकी 11 खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा.
जिन लोगों के बीच सेमीफाइनल में प्रतियोगिता हुई उनको दो ग्रुप में बांटा गया था. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ग्रुप A में शामिल थे. सेमीफाइल में कमास की पर्फार्मेंस दिखाते हुए नीरज ने अपने करियर का तीसरा सबसे बेस्ट थ्रो फेंका. फाइनल में जगह पक्की करने के लिए नीरज ने 88.39 मीटर तक भाला फेंका. बता दें कि, नीरज के अलावा भारत के ही एथलीट रोहित यादव भी ग्रुप B में मुकाबला करते दिखाई देंगे.