Petrol-Diesel Price: लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा कीमतें : लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा price

355

Petrol-Diesel Price: पट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है. इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जानिए ताजा कीमतें.

Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) यानी 16 अक्तूबर को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.49 और मुंबई में 111.43 रुपए पर पहुंच गया है. जानिए आपके शहर में ताजा कीमते क्या हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा दिन है. इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल 100 के पार

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं.

दिल्ली-

एक लीटर पेट्रोल- 105 रुपए 49 पैसे

एक लीटर डीजल- 94 रुपए 22 पैसे

कोलकाता-

एक लीटर पेट्रोल- 106 रुपए 12 पैसे

एक लीटर डीजल- 97 रुपए 33 पैसे

मुंबई-

एक लीटर पेट्रोल- 111 रुपए 43 पैसे

एक लीटर डीजल- 102 रुपए 15 पैसे

चेन्नई-

एक लीटर पेट्रोल- 102 रुपए 75 पैसे

एक लीटर डीजल- 98 रुपए 61 पैसे

मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर

गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्कों और उपकर में भारी बढ़ोतरी की थी. इससे सरकार के राजस्व संग्रह में काफी वृद्धि हुई है. इस समय देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो चुका है. वहीं कई राज्यों में डीजल भी शतक लगा चुका है.
source:abp news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here