सिर दर्द में रामबाण इलाज है तुलसी, इस तरह से करें इस्तेमाल

369

अगर आप तेज सिर दर्द से परेशान है तो तुलसी का इन अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल जरूर करें।

   कभी-कभी ज्यादा स्ट्रेस की वजह से या फिर मौसम के बदलाव की वजह से सिर दर्द हो जाता है। सिर दर्द होने पर हम कोई भी काम ठीक तरीके से नहीं कर पाते। इसलिए सिर दर्द का इलाज जरूरी है।आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके सिरदर्द को छूमंतर कर सकते हैं। तुलसी के बहुत से हेल्थ बेनिफिट्स हैं। तुलसी सिर दर्द के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है। आपको भी वायरल इंफेक्शन की वजह से सिर दर्द हो रहा है तो तुलसी का इन तरीकों से इस्तेमाल करें।
अगर आपको तेज सिर दर्द हो रहा है तो तुलसी के तेल का इस्तेमाल करें। थोड़ा सा तुलसी का तेल लें। उससे अपने सिर की अच्छी तरीके से मालिश करें। उसके बाद थोड़ी देर आराम करें। इससे आपका सिर दर्द दूर हो जाएगा। तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। इसके लिए दो कप पानी लीजिए। उसमें थोड़े तुलसी के पत्ते डालिए। अब उस पानी को उबालिए। पानी आधा होने के बाद उसमें शहद डालिए। इस तरह का काढ़ा पीने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है। सिर दर्द होने पर आप तुलसी के पत्तों की भाप भी ले सकते हैं। इसके लिए पानी को गर्म करें। उसमें 8-10 तुलसी के पत्ते डालें। अब इस पानी की भाप लें। इससे सिरदर्द में राहत मिलेगी।         दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here