भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में आज वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने है. टीम इंडिया पहली बार अपने नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी.
रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनकर रहा था ऐसे में उनके लिए यह सीरीज अहम है. टीम इंडिया के लिए यह मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि यह मुकाबला भारतीय टीम का 1000वां वनडे मैच है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन – ब्रैंडन किंग, शे होप, शामार्त ब्रूक्स, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियान ऐलन, अल्जारी जोसेफ, कीमार रोच और अकील हुसैन