प्रकाश सिंह बादल का दावा- रैली में नहीं पहुंचे थे लोग, भाजपा को कोई नहीं करता पसंद

501

पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने पर राजनीति तेज हो गई है.

बीजेपी के पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया है कि पीएम की रैली भीड़ कम होने की वजह से रद्द किया गया. प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को अब पंजाब के लोग पसंद नहीं करते हैं.

पीएम मोदी की रैली रद्द होने के पीछे सुरक्षा में चूक को कारण बताया गया है. लेकिन पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि रैली रद्द होने के पीछे कई पहलू हैं. उन्होंने कहा, ”एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. पीएम के आने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन वहां तो लोग ही नहीं थे. लोग रैली में गए नहीं थे.”

प्रकाश सिंह बादल ने आगे कहा, ”पीएम के किसी भी प्रोग्राम में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. पर ये भी सच है कि रैली में लोग नहीं पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here