पटना : शराब के नशे में धुत युवती ने बीच सड़क पर किया हंगाम…

317

पटना :बिहार में शराबियों को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन उड़ रहे हैं | पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में कोलकाता से पटना आयी एक युवती मैनपूरा में पूरा परिवार के साथ रह रही है, थाना के कुछ दूरी पर शराब के नशे में हंगामा कर रही थी, सवाल है की एक युवती को शराब कहा से मिला और पीकर कैसे हंगामा कर रही थीं। वह रोड पर आ जा रहे लोगों से भी उलझ रही थी | नशे में वह कभी अंग्रेजी बोल रही थी तो कभी बांग्ला पटना के सबसे पॉश इलाके में बीच सड़क पर हो रहे इस हंगामे की खबर पुलिस, खोजी कुत्ते, हेलीकॉप्टर या ड्रोन को नहीं मिली | युवती के हंगामे से तंग आकर स्थानीय लोगों ने पाटलिपुत्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी |

इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रही युवती को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से उसकी गई जांच करायी तो उसके शराब के नशे में चूर होने की पुष्टि हो गयी | उसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और जेल भेजने का निर्देश दिया गया |

पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि पकड़ी गई युवती राधिका कुमारी कोलकाता पश्चिम बंगाल के मिलन पार्क, गरिया की रहने वाली है। सवाल ये उठ रहा है युवती को पटना में शराब कैसे मिल गयी |एक तरफ सरकार तो दावा कर रही है कि पटना में शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद  है। लेकिन हकीकत ये है कि कोलकाता की लड़की को भी यहां शराब मिल रही है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here