अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा प्रथम सेंटर पर 5० बच्चों को किताब और स्टेशनरी का वितरण किया | शिक्षा प्रथम सेंटर पर वंचित बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है | इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | बच्चों के मनोरंजन के लिए लेमन रेस का आयोजन किया गया | लेमन रेस के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया |
सभी बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया | कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट तथा स्नैक्स की वितरण किया गया | कार्यक्रम की मुख्यअतिति शिल्पा महापात्र जैन, सी इस आर ग्रुप मैनेजर, एन इ सी कारपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सभी बच्चों की प्रदर्शन की सराहना की साथ ही साथ अमरपुष्प की डायरेक्टर गीतांजलि कुशवाहा तथा उनकी टीम के कार्यों की सराहना की |
कार्यक्रम के अन्य अतिति रेखा गुप्ता, अंकिता तलवार, नितिन चोपड़ा तथा दीपक थे | कार्यक्रम के सफल आयोजन में गीतांजलि कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, सचिन साबले , आदित्य कुशवाहा, वनिता, कंचन, विभा तथा संदीप ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |