दुःखद : नहीं रहीं लता दीदी.जब 21 साल पहले मिला था देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न ‘, सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो

437

स्वर कोकिला और मशहूर गायिका लता मंगेशकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार (6 फरवरी) सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थी और उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई थी.

राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.

आज भले ही हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन अपनी आवाज के जरिये वह हमेशा अमर रहेंगी. उनकी आवाज में न जाने कैसी कशिश थी, जो सुनने वाला सुनता रह जाता था. पिछले कई सालों से वो म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं.

लता मंगेशकर की आवाज का जादू ऐसा था कि साल 2001 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’  Ratna मिला था. 61 साल की उम्र में गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली वे एकमात्र गायिका रहीं. ऐसे में न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने उस समय को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिस समय उन्हे सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारत रत्न’ मिला था.

TV9 भारतवर्ष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here