देश के PM मोदी की सुरक्षा में सेंध का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में फिर से गडबडी करने की कोसिस की गयी है..आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। विजयवाड़ा के गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान उनके हेलिकॉप्टर के पास काले रंग के गुब्बारे देखे गए। हेलिकॉप्टर के टेकऑफ के तुरंत बाद सामने आए विजुअल्स में ये गुब्बारे नजर आ रहे हैं। वैसे पुलिस का कहना है कि सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ..गुब्बारे पीएम के रवाना होने के करीब पांच मिनट बाद एयरपोर्ट से साढ़े चार किलोमीटर दूर छोड़े गए। जिस एयरपोर्ट से पीएम के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, वहां कुछ कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने काले रंग के गुब्बारे और तख्तियां ले रखी थीं। इस मामले में चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया था। तब मोदी पठानकोट में रैली करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका काफिला किसान आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था।पुलिस के अनुसार पीएम के आने से पहले तीन लोग एयरपोर्ट की ओर गुब्बारे ले जाते दिखे थे, जिन्हें रोक दिया गया था। पीएम के पहुंचने के बाद दो कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव रतन रवि प्रकाश एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़ गए। उन्होंने बाद में गुब्बारे छोड़े थे।… देश के प्रधानमन्त्री की सुरक्षा का विषय अति महत्वपूर्ण होता है,,..