
लखनऊ में बांग्लादेशियों का हंगामा: नगर निगम कर्मियों पर हमला, महिला सुपरवाइजर से बदसलूकी, झुग्गियां तोड़ी गईं
रविवार सुबह लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा नगर निगम कर्मचारियों पर हमला किए जाने की घटना सामने आई। निगम टीम घोड़े वाले मंदिर के पास अवैध ठेलों को हटाने पहुंची थी, जहां विवाद के बाद करीब 200 लोगों ने निगमकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान पर्स और मोबाइल छीनने के साथ ही महिला सुपरवाइजर के साथ बदसलूकी और उनके कपड़े फाड़े जाने की घटना भी हुई।
मेयर का कड़ा रुख
घटना की जानकारी मिलते ही मेयर सुषमा खर्कवाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा,
“अगर बांग्लादेशी नगर निगम के कर्मचारियों पर हमला करेंगे और पार्षद प्रतिनिधियों को डंडों से पीटा जाएगा, तो मेरे मेयर रहने का क्या मतलब? जेसीपी साहब, इन पर तुरंत कार्रवाई करें, वरना मैं धरने पर बैठ जाऊंगी।”
झुग्गियों पर चला बुलडोजर
घटना के बाद नगर निगम की टीम ने पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच इंदिरा नगर थाने के पीछे बने खाली प्लॉट में मौजूद 50 झुग्गियों को दो घंटे में तोड़ दिया। इन झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना सामान लेकर गाड़ियों से रवाना हो गए।
क्या हुआ था सुबह?
नगर निगम की टीम सुबह 8 बजे इंदिरा नगर के मानस एन्क्लेव के सामने अवैध ठेलों को हटाने पहुंची थी। इस कार्रवाई के दौरान वहां विवाद हो गया। देखते ही देखते करीब 200 लोग जमा हो गए और नगर निगम टीम पर हमला बोल दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
@tanvir