CRPF के डीजी ने किया बड़ा एलान, बिहार हुआ नक्सलवाद मुक्त

CRPF के डीजी ने किया बड़ा एलान, बिहार हुआ नक्सलवाद मुक्त

मुंगेर के DIG संजय कुमार ने कहा है कि मुंगेर जिले को नक्सल फ्री जॉन बनाने में तीन कैंप बनाए गए। सघन कार्रवाई के बाद नक्सलियों को भागना पड़ा। वहीं, रंगदारी वसूलने वाले नक्सलियों से कहा गया कि या तो वे सर्रेंडर करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

आठ नौ महीनों में नक्सली हमलों में काफी कमी देखने को मिली है। हमारा प्रयास है कि हम नक्सलियों के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ेंगे। या तो वे खुद को सर्रेंडर करेंगे या इनकाउंटर में मारे जाएंगे।

आपको बता दें, मुंगेर जिले में ऐसे कई इलाके हैं जो एक समय में नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। लेकिन पिछले कई महीने से यहां एक भी आतंकी घटना नहीं घटी है। अब मुंगेर के DIG संजय कुमार ने ये ऐलान कर दिया है कि बिहार अब नक्सलमुक्त हो चूका है। मुंगेर के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग अब बिना किसी दहशत के जी सकते हैं।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल