1 किलोमीटर चलती है इलेक्ट्रिक ट्रेन, तो खर्च होती है इतने यूनिट बिजली, जानिए कितना आता है रेल का बिल

528

ट्रेन का सफर हमेशा सस्ता और सुलभ होता है और इसलिए देश में ज्यादातर लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं. भारत में ज्यादातर ट्रेनें इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं.

हालांकि, कई रुट्स पर डीजल इंजन से भी आवाजाही होती है.

क्या आपको पता है कि बिजली से चलने वाली ट्रेनों का खर्च कितना होता है. अगर ट्रेन 1 किलोमीटर चलती है तो कितने यूनिट बिजली लगती है. आपने इस बात पर भी गौर किया होगा कि शहर में लाइट जाने के बाद भी ट्रेनें कभी रुकती नहीं है, ऐसा क्यों? आइये आपको बताते हैं इसकी वजह.

सबसे पहले बात करते हैं इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेन के माइलेज की. बिजली से चलने वाली रेल के 1 किलोमीटर चलने पर 20 यूनिट खर्च होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजमेर रेल मंडल में दौड़ रही इलेक्ट्रिक ट्रेनें 20 यूनिट में एक किमी का सफर तय कर रही है. खास बात है कि डीजल इंजन के मुकाबले इलेक्ट्रिक ट्रेन ज्यादा सस्ती है.

अब बात करें ट्रेन के बिजली के बिल की, तो रेलवे प्रति यूनिट इलेक्ट्रिसिटी के लिए 6.50 रुपये का भुगतान करता है. ऐसे में 1 किलोमीटर चलने पर अगर 20 यूनिट बिजली लगती है तो कुल खर्च 130 रुपये आता है.

डीजल इंजन से ट्रेन संचालन में साढ़े 3 से 4 लीटर डीजल खर्च होता है, जिसकी लागत 350 से 400 रुपए तक आती है. ऐसे में डीजल के मुकाबले बिजली से ट्रेनों का संचालन ज्यादा सस्ता पड़ता है. यही वजह है कि रेलवे तेजी से दूरदराज में स्थित रेलवे रूट का विद्युतीकरण कर रहा है.

आपके मन में सवाल होगा कि कई बार बिजली चली जाती है फिर भी रेल नहीं रुकती है. बता दें कि रेलवे को बिजली सीधे पावर ग्रिड से मिलती है. इसलिए कभी बिजली नहीं जाती है. ग्रिड को पावर प्लांट से सप्लाई होती है, जहां से सबस्टेशंस पर भेजा जाता है. यही वजह है कि रेलवे स्टेशन के किनारे बिजली के सब स्टेशन देखने को मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here