ये खबर सीतामढ़ी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जिला कोर्ट के सामने ही एक पत्नी अपने पति के साथ मारपीट करने लगी। बीच सड़क पर दोनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। मारपीट की वजह यह है कि उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता है, जबकि पत्नी उसे अपने साथ ले जाने की ज़िद पर अड़ गई थी।
जिला न्यायालय के मेन गेट के सामने ही ये हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पत्नी सरेआम सड़क पर अपने पति की पिटाई करने लगी। इस दौरान पति भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिला उसे घेरकर पीटे जा रही थी। मौके पर मौजूद इकट्ठा भीड़ ने दोनों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन महिला के सिर पर अपने पति को पीटने का जैसे भूत सवार हो गया था।
महिला का नाम चंचला है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का आदेश दिया था, इसके बाद भी उसका पति अपनी पत्नी के साथ जाने को तैयार नहीं था। पत्नी इस बात की ज़िद पर अड़ गई थी कि वह अपने पति को आज साथ लेकर ही जाएगी। इसी बात पर दोनों के बीच झड़प होती रही और लोग बीच सड़क पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।