सावधान! फर्जी हैं ये 21 यूनिवर्सिटी, एडमिशन से पहले देख लें UGC की लिस्ट

271

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने आज 24 ‘स्व-घोषित’ संस्थानों को फर्जी घोषित कर दिया है.

इसके अलावा, दो ऐसे संस्थान रहे हैं, जिन्होंने नियमों का पालन नहीं किया है. फर्जी यूनिवर्सिटीज की राज्यवार जानकारी यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in पर उपलब्ध है. दिल्ली में सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटीज हैं. 24 में से आठ फर्जी यूनिवर्सिटीज तो सिर्फ दिल्ली में ही संचालित हो रही थीं. इसके बाद इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है, जहां चार फर्जी यूनिवर्सिटीज हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दो-दो यूनिवर्सिटीज फर्जी पाई गई हैं.

यूजीसी द्वारा फर्जी पाए गए संस्थानों की लिस्ट में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश की एक-एक यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. इन यूनिवर्सिटीज में मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्सेज करवाने वाली यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में कहा गया, ‘स्टूडेंट्स और लोगों को इस बात की जानकारी दी जाती है कि वर्तमान में 21 स्व-घोषित, गैर-मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन यूजीसी एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं. इन यूनिवर्सिटीज को फेक यूनिवर्सिटीज घोषित किया गया है. इनके पास किसी भी डिग्री को देने की शक्ति नहीं है.’

किस राज्य की कौन सी यूनिवर्सिटी लिस्ट में शामिल

दिल्ली

  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPPHS), स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
  • यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  • एडीआर- सेंट्रीक ज्यूरिडिसियल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-इंप्लॉयड
  • अध्यात्मिक विश्वविद्यालय

कर्नाटक

  • बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

केरल

  • सेंट जॉन यूनिवर्सिटी

महाराष्ट्र

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी

पश्चिम बंगाल

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन
  • इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी
  • नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी)
  • भारतीय शिक्षा परिषद

ओडिशा

  • नवभारत शिक्षा परिषद
  • नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी

पुडुचेरी

  • श्री बोधी अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू ट्रीटमेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी

दरअसल, हर साल एडमिशन से पहले यूजीसी द्वारा फर्जी यूनिवर्सिटीज के नामों का ऐलान किया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स इन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के चंगुल में फंसकर अपना भविष्य खराब न कर लें. ऐसे में स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि वे यहां पर एडमिशन न लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here