राजस्थान – नेट बंदी को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

362

उदयपुर की घटना के बाद राजनीती – बीजेपी ने लगाये कांग्रेस पर आरोप

श्रीराम ठोलिया –

उदयपुर घटना के बाद राजनीती अपने चरम पर है, प्रदेश में नेट बंदी के मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बार-बार नेट बंद करवाती है. नेट बंद करना व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इंटरनेट को मौलिक अधिकार मान चुका है. इसके बावजूद भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मौलिक अधिकारों का कई बार हनन कर चुकी है. प्रदेश में सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कई बार नेटबंदी कर चुकी है. अब उदयपुर की घटना के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में नेटबंदी की गई.नेटबन्दी से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा सरकार को अपनी नाकामी छिपाने के लिए नेट बंदी करने की जरूरत पड़ती है. इस से अच्छा है कि प्रशासनिक तंत्र को सरकार मजबूत करें ताकि नेटबंदी की जरूरत ही नहीं पड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here