पटना ,07 अप्रैल 2023 : आरटीआआई एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश प्रभारी श्री त्रिभुवन प्रसाद यादव ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि आखिरकार चर्चित बीमएसआईसीएल के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन के उद्धघाटन में मुख्यमंत्री को गुमराह कर उनके हाथों फीता कटवा ही दिया गया |
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पहले एक अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री – सह- स्वास्थ्य मंत्री को उद्घाटन पूर्व भवन के निर्माण में किये गये भ्रस्टाचार कि जांच हेतु पत्र लिखा गया था किन्तु स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के दबाव में आज उद्घाटन कर भ्रस्टाचार कि आवाज को कुचलने का कुंठित साजिश का शिकार बना कर मुख्यमंत्री को भी इसमें शामिल कर लिया गया |
सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री त्रिभुवन ने कहा कि ऐसे दवाब से हमारी मंशा पर असर नही पड़ने वाला है हम जल्द ही उस जगह पर जाएंगे जहाँ हमारी सुनी जायेगी | उन्होंने कहा कि आगे उम्मीद रखते है माननीय मुख्यमंत्री हमारी मांगो पर ध्यान रखते हुये स्वास्थ्य भवन के निर्माण में किये गये भ्रस्टाचार कि जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी के कराएंगे | श्री यादव ने कहा कि आज ही उक्त मामले में किये गये भ्रस्टाचार को लेकर दो विभगीय परिवाद दायर किया गया है | उन्होंने कहा कि हम हर स्टेज पर संघर्ष करते रहेंगे ,उम्मीद हमारा हथियार है और हम जीतेंगे