बीसीए में नहीं चलेगी मनमानी सरकार करे हस्तक्षेप:कुंदन सिह यादव

1992

पटना।
शिवसेना कला, संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिह यादव ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार के युवा क्रिकेटरों के भविष्य के साथ बीसीए खिलवाड़ कर रहा है। उससे राज्य की प्रतिभा को बर्बाद हो रही है। राज्य में खेल के प्रति इस प्रकार की अनियमितता राज्य में खेल के विकास के लिए बाधक है। बीसीए के अध्यक्ष पैसा लेकर दूसरे राज्य के खिलाड़ियों का चयन प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में बिहार के खिलाड़ी के तौर पर कर रहे हैं। जिससे बिहार की प्रतिभाओं को खेल जगत में आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा है। मैं चाहूंगा कि इस पूरे प्रकरण पर बिहार सरकार एक्शन लें। बीसीसीआई भी मामले की जांच करे। शिवसेना की ओर से बीसीए के खिलाफ जल्द ही आक्रोश मार्च भी निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here