पटना : कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पुलिस की कार्रवाई

329

राजधानी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए 4 दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरी निवास का है। यहां 4 दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए। इस पर कार्रवाई की गयी है। अब यह दुकान तीन दिनों तक बंद रहेगी। अगर इस बीच दुकान खोली गयी, तो दुकानदार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत एफआईआर दर्ज होगी। बता दे की कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है। बावजूद इसके हरी निवास में 4 दुकानदार ऐसे पाए गए, जो 8 बजे के बाद भी दुकान खोल कर रखे थे।

इस पर मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को सील कर दिया है। वहीं दो-दो हजार रुपये का इनपर जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल दुकानों को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है। अगर इस दौरान दुकानदार दुकान खोले हुए पाए जाते हैं। तो उन पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here