लुधियाना: पंजाब में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे राज्य में मैदान में उतरी पार्टियों की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। सियासत की इस लड़ाई में शामिल आम आदमी पार्टी की तरफ जनता के लिए स्वास्थ्य जुड़े वादे किए गए हैं।
राज्य में ‘आप’ के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों मिशन पंजाब के तहत राज्य में 2 दिन के दौरे पर आए हुए हैं। केजरीवाल ने इन 2 दिवसीय दौरे के दौरान लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की जिसके तहत पंजाब के लोगों को 6 गारंटी दी हैं।
1. केजरीवाल ने प्रदेश वासियों के लिए मुफ्त इलाज, दवाइयों की सुविधा और मुफ्त टेस्ट की गारंटी दी है।
2. प्रत्येक व्यक्ति को हेल्थ कार्ड देने का भी वादा किया है जिसमें उसकी जानकारी दर्ज होगी।
3. पंजाब में दिल्ली की तरह 16000 मोहल्ला क्लीनिक यानी कि पिण्ड क्लीनिक खोले जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सरकारी अस्पतालों की स्थिति को भी ठीक करने की बात कही। उन्होने कहा कि बड़े स्तर पर अस्पतालों को खोला जाएगा, अगर किसी कोई सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो उसके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।