दिल्ली और मुंबई में कोरोना की डराने वाली रफ्तार; महाराष्‍ट्र में 4,165 नए मामले, जानें ताजा अपडेट

321

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बनी हुई है। महाराष्‍ट्र, केरल और दिल्‍ली में ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को 4,165 नए केस सामने आए जिसके साथ ही राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 21,749 हो गई।

अकेले मुंबई में 2,255 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देशभर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

महाराष्‍ट्र में 4,165 नए मामले

महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 4,165 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले राज्‍य में 4,255 केस मिले थे। इसके साथ ही राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 21,749 हो गई है। राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 79,27,862 हो गया है जबकि महामारी से 1,47,883 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में मृत्‍युदर 1.86 फीसद है। वहीं मुंबई में कोरोना के 2,255 नए केस सामने आए। मुंबई में एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 13,304 हो गई है। यही नहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 15.39 फीसद पर पहुंच गई है।

दिल्ली में 1797 नए मामले

वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,797 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 8.18 फीसद पर पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1300 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19,19,025 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 26,226 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 12,847 नए मामले मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,847 नए मामले मिले हैं, एक दिन पहले 12,213 केस सामने आए थे। नए मामलों में महाराष्ट्र से 4,165 और केरल से 3,419 मामले शामिल हैं। केरल में करीब तीन महीने बाद इतने ज्यादा केस मिले हैं। इस दौरान 14 लोगों की जान गई है, जिनमें आठ मौतें अकेले केरल से हैं। देश में सक्रिय मामले 63,063 हो गए हैं। बीते एक दिन में सक्रिय मामले 4,848 बढ़े हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.47 और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है।

टीकाकरण का आंकड़ा 196 करोड़ के पार

इस बीच देश में टीकाकरण अभियान भी जोरों पर चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की लगभग 196 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग के 3.56 करोड़ बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छह करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड रोधी वैक्‍सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

दो से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन सुरक्षित

हैदराबाद स्थित वैक्सीन उत्पादन कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों पर किए गए दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन सुरक्षित, सहनशील और उच्च प्रतिरोधी पाई गई है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अध्ययन रिपोर्ट लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित हुई है। पिछले साल जून और सितंबर के बीच दूसरे और तीसरे चरण का अध्ययन दो से 18 वर्ष के स्वस्थ बच्चों पर देश में कई केंद्रों में किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here