दिल्ली : अक्टूबर में बढ़े डेंगू के मरीज, 900 से अधिक मामले आए सामने

230
ई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में डेंगू के 900 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस साल इस बीमारी के मामलों की कुल संख्या 1,876 हो गई है।
दिल्ली नगर निगम की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में इस साल मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं।रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 1,572 थी। अगले सप्ताह 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जिसके साथ ही इस साल 19 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,876 हो गई। सितंबर में डेंगू के 693 मामले दर्ज किए गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 2017 के बाद से 1 जनवरी से 19 अक्टूबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। उस साल इस अवधि के दौरान डेंगू के 3,272 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि 2021 में इस बीमारी से 23 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here