गोपालगंज सीट पर महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहन गुप्ता के 1 मतदाता ने उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है उम्मीदवार मोहन गुप्ता ने अपने हलफनामे में गलत जानकारी देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया है।