कांग्रेसी हुए कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी, राहुल गांधी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

294

नई दिल्ली, 28 सितंबर। बीजेपी और केंद्र सरकार को कई मोर्चों पर घेरने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज (मंगलवार) कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कन्हैया के अलावा गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेसी भी कांग्रेस में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने सदस्यता नहीं ली। हालांकि उन्होंने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा के साथ हैं लेकिन कुछ निर्दलीय विधायक होने के चलते तकनीकी कारणों से सदस्यता नहीं ग्रहण कर रहे हैं। इस बीच कन्हैया कुमार के कांग्रेसी बनने से पहले ही नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े बैनर ला दिए गए थे।

सामने आए पोस्टर्स में राहुल गांधी और कन्हैया कुमार को एक साथ दिखाया गया है। वहीं ‘बैनर पर लिखा है, कन्हैया कुमार जी का कांग्रेस पार्टी में आने पर हार्दिक स्वागत है।’ पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस ऑफिस के सामने इन पोस्टर्स से यह तय हो गया था कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश आज कांग्रेसी हो जाएंगे। मंगवालर की दोपहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here