इलेक्शन कमीशन आज करेगा राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा, जुलाई में खत्म हो रहा है रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

277

नई दिल्ली, 9 जून: भारत निर्वाचन आयोग आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग आज (9 जून) दोपहर को 3 बजे प्रेस वार्ता के जरिए भारत के अगले राष्ट्रपति के के लिए होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

भारत के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल अगले महीने (जुलाई) में खत्म हो रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है, ऐसे में अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग आज तारीख का ऐलान करेगा। राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों (राज्य सभा और लोकसभा) के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधायक वोट डालते हैं। मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है।

देश का पिछला राष्ट्रपति चुनाव जुलाई 2017 में हुआ था। चुनाव में एनडीए के रामनाथ कोविंद को जीत मिली थी। जिसके बाद 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया था। आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी संख्याबल को देखते हुए एनडीए के उम्मीदवार की जीत तकरबीन तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here