बिहार में दो तरफ़ा मौसम चल रहा है जहाँ एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है वहीँ दूसरी तरफ बारिश आने की संभावना जताई जा रही है | आपको बता दे की बिहार में बुधवार को पटना समेत 18 जिलों के तापमान में क्रमिक वृद्धि दर्ज की गई।
वहीँ राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान की मानें तो पटना सहित प्रदेश के कई भाग को हफ्ते भर गर्मी सताएगी। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार है। उत्तर पूर्व के चार जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
वहीं, औरंगाबाद दूसरे दिन भी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों के अधिकतर शहरों का तापमान 42-44 डिग्री रहने के आसार हैं। 15 जून के पहले लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है।