अभिनेता सोनू सूद ने बिहार की बेटी चौमुखी कुमारी का बदला किस्मत सफल हुआ ऑपरेशन

302

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का बता दे कि जब हमारा देश सबसे मुश्किल की घड़ी महामारी से गुजर रहा था | तब बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद ने शुरुआत से लेकर आज तक सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं.

सोनू सूद की इस मददगार छवि और मानवीय गुण के चलते उनके फैंस और मदद पाने वाली गरीब परिवार दोनों उन्हें मसीहा कह कर बुलाने लगे है. ताजा मामले में सोनू सूद ने एक चार पैर और चार हाथ की बच्ची का ऑपरेशन कराया तो उस मासूम चहुमुखी की जिंदगी भी बदल गई है |

सोनू सूद मदद करते समय जरूरतमंद की जाति, धर्म या जन्म स्थान नहीं देखते हैं. दूसरो की मदद करने का जज्बा उनमें इस कदर कूट कूट कर भरा है कि जिसने जब कभी भी सोनू को मदद के लिए पुकारा तो उन्होंने जवाब देने या मदद के लिए हाथ बढ़ाने में देरी नहीं लगाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here