घर पर ही पार्लर जैसा निखार पाने के लिए जरूर लगाएं यह 2 फेस पैक

अगर आप अपने चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो यह देसी नुस्खे जरूर ट्राई करें।

     आजकल हर लड़की अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती है। कभी-कभी टैनिंग और अन्य समस्याओं की वजह से चेहरे की रंगत चली जाती है। ज्यादा बाजार के प्रोडक्ट यूज करने से स्किन खराब हो सकती है। ऐसे में आपको अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए घरेलू नुस्खे ट्राई करने चाहिए। ऐसी चीजें जो आपके घर में आसानी से मिल सकती है उनसे आप के चेहरे पर चमक आ सकती है। ऐसे ही 2 फेस पैक हम आपके लिए लेकर आए हैं। इन फेस पैक को आप अपने चेहरे पर जरूर ट्राई करें। इससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा। आइए इन देसी फेस पैक के बारे में जानते हैं।
अगर आप अपने चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो बेसन से बने फेस पैक को जरूर ट्राई करें। इस पैक हो बनाने के लिए दो चम्मच बेसन ले लें। उसमें एक चुटकी हल्दी डालें। अब इस मिश्रण में थोड़ा सा कच्चा दूध डालें। इन तीनों चीजों को अच्छे तरीके से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार जरूर करें। इसके अलावा टमाटर का फेस पैक भी टैनिंग दूर करने में हेल्प करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक टमाटर की पेस्ट बना लें। उसमें थोड़ा सा दहीं डालें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट इसे रहने दें। उसके बाद अपने हाथों से रगड़ते हुए इसे निकाल दें। इस उपाय को करने से आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी।
     दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल