पिछले आठ दस सालो से भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जलवा अपने चरम पर है..लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पीएम मोदी की उम्मीदवारी की घोषणा गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित बीजेपी के सभी सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की. 2024 समेत अन्य चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी ने पटना में 30 और 31 जुलाई को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. रविवार को बैठक के समापन के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”बीजेपी और जेडीयू 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगी, नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.” इसी के साथ उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया, जिनमें पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर कयासबाजी की जा रही थी. इस मौके पर बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ”बीजेपी और जेडीयू 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगी..