भारत में Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 की कीमत का हुआ खुलासा

225

Samsung ने भारत में अपने लेटेस्ट Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 को भारत में पेश करते हुए कीमतों की घोषणा कर दी है। Samsung ने नए Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 के लिए प्री-बुकिंग भी आज से (16 अगस्त) से ही शुरू कर दी है। ये दोनों ही डिवाइसेस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुके हैं। Samsung ने 10 अगस्त को इन्हें गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया है। ये दोनों ही काफी प्रीमियम स्मार्टफोन हैं जोकि कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं। अपने पुराने वर्जन की तुलना में ये काफी बेहतर भी हुए हैं। इतना ही नहीं इनमें काफी स्ट्रोंग हार्डवेयर दिया है। आइये जानते हैं कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में…Samsung के इन दोनों डिवाइसेस को फ्लैगशिप को बुक करने वाले ग्राहकों को 45999 रुपये तक के फायदे मिलेंगे। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 5,199 रुपये का एक्सक्लूसिव गिफ्ट मिलेगा। Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition के साथ ग्राहकों को फ्री में एक स्लिम कवर मिलेगा जिसकी कीमत 2,000 रुपये है। प्री-बुकिंग 17 अगस्त की आधी रात तक चलेगी।

Samsung Galaxy Z Flip 4

8GB+128GB: 89,999 रुपये

8GB+256GB: 94,999 रुपये

Samsung Galaxy Z Fold 4

12GB+256GB: 1,54,999 रुपये

12GB+512GB: 1,64,999 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here