गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम, चिल्ला सीमा पर यातायात की आवाजाही धीमी

186

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का एलान किया है। जिसके चलते दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम देखा गया है। सड़क पर वाहनों की काफी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहींं, गाजियाबाद डाबर तिराहे होते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर लोगों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध के आह्वान से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। जिस वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और पुलिस कर्मी अलर्ट मोड पर हैं। गाजीपुर सीमा पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई क्योंकि हर वाहन को पुलिस द्वारा चेक किया जा रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह महापंचायत के मद्देनजर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के गाजीपुर सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, सोमवार को जंतर-मंतर पर किसानों के निकाय द्वारा बुलाई गई महापंचायत से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए ट्रैफिक प्रतिबंधों के बीच सिंघू सीमा पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here