अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा प्रथम सेंटर पर 5० बच्चों को किताब और स्टेशनरी का वितरण किया

204

अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा प्रथम सेंटर पर 5० बच्चों को किताब और स्टेशनरी का वितरण किया | शिक्षा प्रथम सेंटर पर वंचित बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है | इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | बच्चों के मनोरंजन के लिए लेमन रेस का आयोजन किया गया | लेमन रेस के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया |

सभी बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया | कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट तथा स्नैक्स की वितरण किया गया | कार्यक्रम की मुख्यअतिति शिल्पा महापात्र जैन, सी इस आर ग्रुप मैनेजर, एन इ सी कारपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सभी बच्चों की प्रदर्शन की सराहना की साथ ही साथ अमरपुष्प की डायरेक्टर गीतांजलि कुशवाहा तथा उनकी टीम के कार्यों की सराहना की |

कार्यक्रम के अन्य अतिति रेखा गुप्ता, अंकिता तलवार, नितिन चोपड़ा तथा दीपक थे | कार्यक्रम के सफल आयोजन में गीतांजलि कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, सचिन साबले , आदित्य कुशवाहा, वनिता, कंचन, विभा तथा संदीप ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here