फेमस युट्यूबर भुवन बम का नाम घर घर में सबको पता है, उनकी वीडियो को लोग खूब सारा प्यार देते है। ऐसे में अपनी ढिंढोरा सीरीज के बाद भुवन बम एक बार फिर नई सीरीज ‘ताजा खबर’ में नजर आएंगे। भुवन बम की नई सीरीज की शूटिंग के दौरान उनके पसलियों और कंधे में चोट आ गई। जिसकी पिक्चर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपलोड करी। ऐसे में उनकी इस फोटो को देखकर फैंस ने उनको कॉमेंट करके ध्यान रखने को कहा।
भुवन बम अपनी सीरीज की शूटिंग कर रहे थे ऐसे में फाइटिंग सीन के दौरान उनके कंधे और पसलियों में चोट लग गई, हालाकि डायरेक्टर ने भुवन को शूटिंग करने से मना किया तो उन्होने ने दवा लेकर अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की।
इस पर भुवन बम का कहना है की शुक्र है चोट ज्यादा नहीं लगी, मैने दवा लेकर अपने शेड्यूल को पूरा किया।
आपको बता दे भुवन बम जल्द ही एक नई वेबसरीज में नजर आएंगे,
सीरीज का नाम ‘ताजा खबर’ है, जो डिजेनी हॉटस्टार पर रीलीज होगी।
सिरीज में मुख्य भूमिकाएं श्रिया पिलगांवकर है