काजल अग्रवाल ने डेढ़ महीने बाद पहली बार दिखाया बेटे नील का चेहरा! देखें

344
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) 19 अप्रैल को मां बनी थीं. उन्होंने बेटे नील को जन्म दिया था. अब उनके बेटे (Kajal Aggarwal Baby Boy) को दुनिया में आए दो महीने का वक्त होने जा रहा है.
ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लाडले की पहली फोटो शेयर की है, जिसमें उसका चेहरा देखने के लिए मिल रहा है. हालांकि, पूरा तो नहीं मगर इतना जरूर दिख रहा है, उसका दीदार किया जा सकता है. एक्ट्रेस के बेटे (Kajal Aggarwal Son Neil) की पहली झलक पाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम (Kajal Aggarwal Instagram Post) पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो बेटे पर जमकर प्यार लुटा रही हैं. उन्होंने उसे गोद में लेकर लेटी हुई हैं. इसमें देख सकते हैं कि वो उन्हें बड़ी ही केयरिंग और दुलार के साथ गोद में ली हुई हैं. इसमें बस वो टक टकी लगाए देख रही हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में बेटे नील का चेहरा तो पूरा नहीं दिख रहा है मगर इतना जरूर दिख रहा है, जिसमें वो बेहद ही क्यूट (Kajal Aggarwal Cute Photo) लग रहा है. एक्ट्रेस ने पहली बार बेटे के चेहरे की पहली झलक दिखाई है. इसमें केवल लाडले की आंखें नहीं दिख रही है बाकी उसे साफ तौर से देखा जा सकता है. काजल ने नील के साथ क्यूट तस्वीर को शेयर करने के साथ लिखा, ‘नील कीचलू आई लव ऑफ माय फैमिली. हार्ट बीट’. इनकी फोटो पर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ‘OMG’. वहीं, एक्ट्रेस राशि खन्ना ने हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. इसके साथ ही फैंस भी उनकी तस्वीर (Kajal Aggarwal Photos) को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटो को महज 30 मिनट में ही डेढ़ लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.काजल के लिए बेहद खास है नील

काजल के लिए नील बेहद ही खास है, इसकी जानकारी एक बार एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘प्यारे नील तुम मेरे लिए बहुत ही खास है और तुम जानो कि तुम मेरे लिए कितने खास हो और हमेशा ही रहोगे, जिस पल मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था तो तुम्हारा नन्हा हाथ अपने हाथों में लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खुबसूरत आंखों को देखा था. मुझे पता था कि मुझे तुमसे हमेशा के लिए प्यार हो जाएगा. तुम मेरी पहली संतान, मेरा पहला बेटा और मेरा पहला सबकुछ हो.’

SOURCE News18 Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here