PM के दौरे पर टिकी पंजाब हरियाणा की नजर, 24 को पहले फरीदाबाद फिर मोहाली आएंगे

263

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 को दो बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। फरीदाबाद में 2400 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोहाली कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह दोनों अस्पताल पंजाब हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों की जीवनरेखा साबित होंगे। एनसीआर के अलावा हिमाचल और जम्मू तक के मरीजों को इन अस्पतालों का लाभ मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री का जो टूर प्रोग्राम आएगा उसमें मंच पर शामिल होने वालों और आगे बैठने वाले नेताओं के नाम शामिल रहेंगे। फिलहाल हरियाणा के साथ पंजाब ने भी प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों की दिन रात इस कार्य में डयूटी लगा दी गई है।सुरक्षा के अलावा रूट प्लान तक सारा कुछ गुप्त रखा गया है। खास बात यह है कि पंजाब सरकार इस बार अधिक मुस्तैद है। पीएम की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जो परेशानी चन्नी सरकार के कार्यकाल में हुई थी उसकी पुनरावृत्ति किसी कीमत पर न हो इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं। हवाई से लेकर सड़क सुरक्षा तक के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीमें लगातार दोनों राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here