लालू प्रसाद यादव ने कहा ‘तानाशाह गवर्नमेंट को हटाना है, मोदी को हटाना है’

212

पटना: बिहार में बदले समीकरण एवं मंत्रिमंडल विस्तार के बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार पत्रकारों के सामने आए. इस के चलते लालू यादव अपने पुराने ही अंदाज में नजर आए. 2024 के समीकरण को लेकर हुए प्रश्न पर उन्होंने कहा, तानाशाह गवर्नमेंट को हटाना है. मोदी को हटाना है.

दरअसल, लंबी रोग एवं चोट की वजह से लालू प्रसाद यादव अभी तक दिल्ली में थे. इस के चलते न वे मीडिया से मिल रहे थे और न ही उनका कोई बयान सामने आया था. हालांकि, अब समाचार है कि आज ही लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं. यहां आते ही वह नीतीश कुमार से भी मिल सकते हैं.

लालू यादव ने बिहार के नए कैबिनेट पर लगे आरोपों पर भी उत्तर दिया. बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर लालू यादव ने बोला कि सुशील मोदी का क्या है? वह झूठे हैं. कोई मामला नहीं है. दरअसल, बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने कल ही शपथ ली है तथा कल ही उन्हें किडनैपिंग के एक मुद्दे में न्यायालय में सेरेण्डर होना था. इस मुद्दे के बाद से विपक्ष उन पर हमलावर है. बता दे कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर अभी हंगामा मचा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here