तेजस्वी करेंगे बिहार के युवाओं का हर सपना पूरा

277
बिहार के युवाओं का हर सपना पूरा

मीडिया से बात चीत के दौरान तेजस्वी ने कई बातें बताए जैसे उन्होंने बताया  एक ज़माने में वह भी काफी फिट थे। ये उस वक्त की बात है जब तेजस्वी क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने कभी बिहार से नहीं खेला और इसका मलाल मुझे जीवन भर रह जाएगा।

तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि “मैंने विराट कोहली के साथ खेला है। मैंने अंडर 13 अंडर 15 अंडर 17 अंडर 19 और कई रणजी भी खेले हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेला है। बाद में लिगामेंट इंजरी के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा। तेजस्वी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में जितने भी खिलाड़ी खेल रहे हैं सब उनके बैचमेट हैं या तो उनके जूनियर हैं।

तेजस्वी यादव को मलाल सिर्फ इसी बात का रह गया कि वह बिहार के लिए खेल नहीं पाए। उन्होंने ये भी कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि बिहार के युवाओं का हर सपना पूरा हो। अगर वे क्रिकेटर बनना चाहें तो उसमें भी उन्हें कोई दिक्क्त न आए। इस दौरान तेजस्वी ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here