रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच फिर से एक महिला की घर में खून से लथपथ लाश मिली है।हत्या का यह मामला सिविल लाइन थाना के राजातालाब का है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक कल रात दोनो पर घर के मोबाइल पर ज्यादा बात करने पर विबाद हुआ था उसी बात को लेकर पति ने आवेश में आकर घर मे रखे गैस सिलेंडर पत्नी के चेहरे पर मारा जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी पति प्रहलाद खुद थाने जाकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका मंदिर हसौंद के कोटनी गांव की रहने वाली है और 4 साल पहले आरोपी से हुई थी.