रायपुर। बाइक से जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन चालक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है। 15 जून 2019 को मृतक रामस्वरूप दुबे अपनी मोटरसाइकिल सीजी 04 एमएम 9210 से सन एंड सन कोल्ड स्टोरेज की मंदिर में पूजा करने गया था। शाम 5 बजे बेस्ट प्राइज के पास मोटरसाइकिल से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिर में गंभीर चोट आने के कारण इलाज के लिए मृतक को वी वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।