मुंबई: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। वहीं, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है, और वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दे कि विधानसभा का 2 दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। आइए, जानते हैं विश्वासमत से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में: