कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के तूमान से बीवी के लिए ऐसी दीवानगी का मामला सामने आया है कि क्षेत्र में इस वाकये की जमकर चर्चा है. नाराज होकर मायके चली गई बीवी को मनाने पति ने अपने हाथ ही 4 उँगलियों को काटकर बतौर गिफ्ट पत्नी के पास भेज दिया.
तूमान के एक युवक की शादी दो साल पहले हुई थी. पिछले दिनों शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया. जिसके चलते पत्नी नाराज होकर इकलौते बच्चे को लेकर मायके चली गई. जब पति का नशा टूटा तो बीवी और बच्चे के बिना पूरा घर उसे सुना-सुना लगने करने लगा.
युवक ने आत्मग्लानि या प्रायश्चित में एक बार फिर जमकर शराब पी. जमकर शराब पीने के बाद कट्टे से अपनी चार उंगलियों को काटकर गिफ्ट पैक करवाया और अपनी पत्नी के पास भेज दिया.